पीड़िता के गांव के ही गोविन्द नामक व्यक्ती से भी 4,50000 रुपए की ठगाही कि कहीं जा रही बात
जल्द ही पीड़ित व्यक्ति दे सकता है तहरीर
कसावा ग्राम सभा की एक दलित महिला से धारा 376 में बंद उसके देवर को छुड़ाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है आरोपी युवक
रिपोर्ट, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर, सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना क्षेत्र में विधवा महिला के बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक शख्स ने दश लाख रुपए ठग लिए। महिला के पुत्र वा पुत्री को सरकारी पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। विधवा महिला के पुत्र वा पुत्री को न नौकरी मिली और न ही उसके पैसे वापस मिले।
पीड़ित ने सिधौली क्षेत्राधिकार सहित अटरिया पुलिस को लिखित इसकी शिकायत दी। क्षेत्राधिकारी के आदेश पर अटरिया थाना पुलिस ने का केस दर्ज कर लिया है।
बता दे अटरिया थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव निवासी पुष्पा मौर्या पत्नी स्वर्गीय राम सागर मौर्य ने अटरिया थाने में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज की है कि उसके पुत्र महेंद्र प्रताप एवं पुत्री प्रियंका की सरकारी नौकरी लगवाने हेतु हर्षित त्रिपाठी पुत्र आशुतोष पार्टी निवासी ग्राम से उदयपुर माजरा कसावा खाना अटरिया ने लिए थे किंतु ना ही बच्चों की नौकरी लगी और ना ही हर्षित ने रुपए वापस किए
:- युवक पर महिला की 30 वर्षीय पुत्री को लेकर फरार होने का भी आरोप
पीड़ित महिला ने तहरीर में आरोपी हर्षित त्रिपाठी पर उसकी बड़ी पुत्री बेबी मौर्या उम्र लगभग( 30 वर्ष) को दिनांक 29 8 2023 को बहला फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप लगाया पीड़िता के अनुसार जब वह हर्षित त्रिपाठी से मामले की जानकारी करने गई तो आरोपी हर्षित ने उसे गालियां देते हुए अपशब्द बोले साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी
:- पुलिस ने क्या की कार्यवाही
पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार अटरिया पुलिस द्वारा भा.दां. स.1860 के तहत धारा 406, 366, 504,506, के अंतर्गत एनसीआर दर्ज करते हुए अभियोग दर्ज करते हुए कारवाई प्रारम्भ कर दी है|