शाहजहांपुर, आर. एस. एस ने सौ शिक्षकों को किया सम्मानित

अच्छा कार्य करने वाले अनुदेशक,शिक्षा मित्र,अध्यापक सम्मान के बराबर हकदार: डॉ० सुनील

दिनेश मिश्रा


जलालाबाद-शाहजहांपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विकास खण्ड जलालाबाद के सौ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सोमवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र जलालाबाद पर सेवा भारती के संयोजन में शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह जिला संघ चालक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा न कराकर यदि हम लक्ष्य लेना सिखायेंगे तो छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के साथ-साथ चारित्रिक विकास भी होगा।आरएसएस के जिला कार्यवाहक अनिल सिंह ने संघ की रीति-नीति को समझाते हुये जल संरक्षण पर जोर दिया।


वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ० सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अनुदेशक,शिक्षामित्र,अध्यापक सभी सम्मान के बराबर हकदार हैं। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों से कहा कि आप लोग ही बच्चों के भविष्य निर्माता है।आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप लोग इसी तरह से मेहनत से कार्य करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अभिनय,पंकज,प्रमोद, मधुरेश आदि सहित सौ शिक्षकों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ० सुनील कुमार सिंह ने की एवं संचालन परशुरामपुरी जिले के जिला विद्यार्थी प्रमुख माधव शुक्ला ने किया।कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिये जिला प्रचारक अनुज कुमार पार्थ ने सभी का आभार प्रकट किया। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर अरुण अग्निहोत्री,नगर विस्तारक विकास,सीता,धूप शर्मा,नीतू,सुरभि शर्मा,सुनील, अभिनय मिश्रा,राजकुमार सिंह, माधुरी सिंह,मनोरमा,नरेंद्र कुशवाहा,विश्वदीप,प्रमोद चौहान, अमित त्रिपाठी,राघवेंद्र,चंद्रप्रकाश पुष्पेंद्र,उमेश पाण्डेय,ललित शुक्ला,लक्ष्मी,अनिल द्विवेदी, अजय राणा,हरनन्दी,विपिन अग्निहोत्री,जुबैर,प्रतिभा मिश्रा, राजेश सिंह,विवेक सिंह,गोविंद शुक्ला तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *