कलान-शाहजहांपुर
कला पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध दहेज प्रथा का मुकदमा पंजीकृत किया है।
बाराकलां निवासी जवाहर लाल पुत्र ज्वाला प्रसाद वर्मा द्वारा थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि
उसने अपनी पुत्री चादनी देवी
की शादी 4 वर्ष पूर्व नरेन्द्र पुत्र गगांसहाय नि० धौरेरा थाना उझानी के साथ की थी और अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। उसने बताया कि उसकी लडकी के
एक बच्चा भी है।इसके बाबजूद लडकी के ससुराली जन पति व सास राजेश्वरी,नन्द
गीता,ओमवीर,लालू पुत्रगण गगांसहाय,लक्ष्मी पत्नी ओमवीर, ससुर गगांसहाय पुत्र
चिम्मन आये दिन मारपीट करते और दहेज वावत परेशान करते हैं लडकी काफी
दिनो तक प्रार्थी से यह बात छिपाती रही।रक्षाबन्धन पर लडकी मायके आई तो
सारी बात प्रार्थी को बताई कि उक्त सभी शारीरिक व मानसिक रुप से लडकी को
परेशान करते हैं और दहेज बाईक व 50000 रुपयो की मांग करते है । प्रार्थी ने दहेज
के साथ अपनी लडकी को जेवर भी दिया था।जेवर मे 5 चीजे प्रार्थी द्वारा दी गयी
थी और दहेज में सामान साढे 3 लाख का दिया था और लडकी जब मायके आई तो
जेवर के नाम पर ससुरालियों ने कुछ नही दिया।
उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध दहेज अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।विवेचना प्रचलित है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।