हरदोई।सेन्ट्रल स्क्वायर फाउंडेशन और सेन्टर फॉर सोशल एन्ड बिहैवियर चेन्ज अशोक विश्वविद्यालय संस्था द्वारा ब्लॉक शाहाबाद के शिक्षकों का ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहाबाद में शिक्षक व्यवहार परिवर्तन के अन्तर्गत ऑनलाइन प्रशिक्षण के नाम पर शिक्षकों की कराई जा रही ऑनलाइन परीक्षा एवं मांगे जा रहे व्यक्तिगत डाटा का आज समस्त शिक्षकों ने जमकर विरोध किया और कहा कि हम अपना व्यक्तिगत डाटा किसी भी स्थिति में नहीं देंगे ।शिक्षकों ने कहा कि हमारी नियुक्ति बी एड, बी टी सी, टेट, सी टेट पास करने के बाद विभाग में हुई है।फिर भी एन जी ओ द्वारा हमारी परीक्षा लेना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण व शिक्षक का उपहास उड़ाने जैसा है।हम विभाग द्वारा सौंपे जा रहे सभी दायित्यों का भली भांति निर्वाहन करते हैं। फिर भी एन जी ओ द्वारा शिक्षकों कीऑनलाइन परीक्षा लेना एवं ऑनलाइन व्यक्तिगत डाटा इकट्ठा करना अत्यन्त दुःखद है।
सभी शिक्षक भाई बहनों ने अपनी गरिमा के विपरीति कराई जा रही गतिविधियों का एक स्वर से विरोध किया।