हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)आज उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में तहसीलदार/सचिव तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम विनीत कुमार सिहं के निर्देश पर तहसील प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता व ग्राम प्रधान संजीव कुमार की उपस्थति मे पंचायत भवन ग्राम हैबतपुर में गांधी जयती के अवसर पर स्वच्छता जागरुकता अभियान सप्ताह 02 अक्टूबर 2023 से 08 अक्टूबर 2023 तक मनाये जाने के उपलक्ष मे स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को तहसील प्रशासनिक अधिकारी व लीगल एड क्लीनिक संचालक प्रदीप कुमार ने जागरूक करते हुए कहा कि माहत्मा गांधी जी के द्वारा देखा गया स्वच्छ व विकसित भारत का सपना पूर्णरूप से साकार किया जा सकता है। अब हमारा भी कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें, मै शपथ लेता हूं कि स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, हर वर्ष 100 घंटे अथवा सप्ताह मे 2 घंटे श्रमदान करके के इस संकल्प को पूरा करूगा। मै न गंदगी करूगां न गंदगी करने दूंगां, सबसे पहले स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मुहल्ले से एवं अपने कार्य स्थल से शुरूआत करूगां, मै आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य सौ व लोगों से कराऊंगा, वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए सौ घंटे दें,हम इस विचार के साथ गांव गांव व गली गली स्वच्छ भारत का प्रचार करुगां, तथा इस अभियान मे सभी लोगों का अपना अपना योगदान है कि कूडा कचरा को इधर उधर न फेकें, गीले एवं सूखे कचडे को अलग अलग रखें, पालीथीन का प्रयोग न करें फुटपाथ विक्रेता कूडें को उचित आकार के डस्टविन मे रखें व कूडा घर व नगर निगम की गाडियों मे ही कूडा डालें, खुले मे सौंच न करें अपने गांव को सौच मुकत करायें, बालको मे स्वच्छता की भावना विकसित करें, स्वच्छता कार्यक्रम मे ग्रामवासी मौजूद रहें।
Related Posts
शाहाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शाहाबाद।हरदोई जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी के द्वारा चलाए जा रहे…
कानपुर,भ्रांतियों को दूर कर दवा सेवन हेतु लोगों को करें जागरुक – सीएमओ
एसीएमओ बोले – साल में एक बार जरूर खाएं दवा, साफ सफाई का रखें विशेष ख्याल सीएमओ कार्यालय में फाइलेरिया…
सीतापुर,परिवार नियोजन और सुरक्षित गर्भ सपापन के लाभ बताये गये
– ऐलिया और खैराबाद सीएचसी पर हुई आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर मीटिंग *सीतापुर*। ऐलिया और खैराबाद सीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं…