कलान-शाहजहांपुर
महिला के साथ घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की।जिस महिला घायल हो गई।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
राधा पत्नी श्रीराम उर्फ पंजाबी
निवासी मिरजानपुर कटिया मैं थाने पर दिए प्रार्थना पत्र बताया कि वह 4 अक्टूबर की शाम 7 बजे के करीब घर पर थी।पति घर पर नहीं थे।तभी दयाराम पुत्र द्वारिका,मानसिंह,आशीष पुत्रगण दयाराम निवासी मिरजानपुर
कटिया गलियां देते हुये उसके घर में घुस आए और उसके साथ लाठियों से मारपीट करने लगे।जब उसको बचाने उसका दामाद छोटेलाल निवासी रसूलपुर
जो मेहमानी हेतु उसके घर आया था तो सभी आरोपियों ने लाठियों से उस पर भी हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने उसे को बचाया उक्त लोग उससे पुरानी रंजिश मानते हैं।पुलिस ने राधा की तहरीर के आधार पर तीन लोगों का विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।