शाहजहांपुर, संपूर्ण समाधान दिवस में की गई डॉक्टर के रिश्वत मांगने की शिकायत

कलान-शाहजहांपुर
तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डॉक्टर की दिव्यांग से अभद्रता करने एवं रिश्वत मांगने की शिकायत की गई।
नगर पंचायत कलान के सूर्यनगर वार्ड निवासी कमलेश दुबे ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह अपने 14 वर्षीय 80% दिव्यांग पुत्र अंश दुबे जो की किडनी का पेशेंट है।जिसका इलाज दिल्ली के एम्स से जन्म से ही चल रहा है।वह अपने बेटे को लेकर दवा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान गया था।उसे बेटाडिन लोशन और पट्टी की आवश्यकता थी।क्योंकि कमलेश लोशन को सीआईसी करने के काम में लाता है।आरोप है कि पीएचसी पर तैनात आयुष चिकित्सक डॉ० दिनेश ने उसके बेटे की पर्ची पर बेटाडिन लिक्विड और पट्टी फार्मासिस्ट से देने हेतु लिख दी।डॉ०दिनेश ने उससे ₹500 की रिश्वत मांगी।जब उसने और उसके बेटे ने गरीबी का हवाला देकर रिश्वत देने से मना किया तो डॉ० दिनेश उसके लाचार दिव्यांग बेटे से गाली गलौज एवं अभद्रता करते हुए कहने लगा कि साले गरीब घर में पैदा क्यों हुआ ? इतना ही नहीं आयुष चिकित्सक दिनेश ने कमलेश दुबे से पर्चा लेकर कलम से बेटाडिन लोशन काट दिया।डॉ० ने कहा मेरे क्लीनिक पर आना।यहां सरकारी अस्पताल में दवाइयां नहीं है।सरकार सिर्फ दावे तो करती है। लेकिन पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं।तू मेरा दक्ष नाम से क्लीनिक है वहां आना और नियमित पट्टी करना घाव ठीक हो जायेगा।आरोप है कि डॉ ने यह भी कहा कि कहीं शिकायत की तो जान से मार दूंगा।उसने बताया कि वह गरीब,लाचार एवं सीधा व्यक्ति है।
कमलेश दुबे ने संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी से रिश्वत मांगने,अभद्रता करने वाले आयुष चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *