फाइल फोटो-सुदीप सक्सेना
कलान-शाहजहांपुर
तहसील कलान क्षेत्र में डेंगू और बुखार से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग या नगर पंचायत द्वारा फांगिग या अन्य कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।कलान तहसील क्षेत्र में डेंगू व वायरल बुखार से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है।दो लोगों की डेंगू व बुखार से मौत हो गई है।एक दिन दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया।कलान नगर के वार्ड तीन उल्फतनगर के कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास रहने वाले धनपाल सक्सेना के बेटे सुदीप सक्सेना को पांच दिन से बुखार आ रहा था।सुदीप का बदायूं इलाज चल रहा था।रविवार शाम ठीक होने पर परिजन सुदीप को घर ले आए।बताया जा रहा है कि रात में उसकी तबीयत बिगड़ गई।परिजन बरेली ले गए।सोमवार दोपहर में उसकी मौत हो गई।पत्नी रानी का रो रोकर बुरा हाल है।दो बेटे नीतेश,प्रियांशु एवं एक बेटी छाया है।सुदीप सक्सेना की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया।
फ़ाइल फोटो रामप्रकाश सिंह
वहीं परौर क्षेत्र के कुंडरी आश्रम निवासी रामप्रकाश सिंह को तीन दिन पहले बुखार आया।कलान में उनका इलाज हो रहा था।फायदा न होने पर परिजन बरेली ले जा रहे थे।रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।राम प्रकाश सिंह अपने पीछे पत्नी आशा देवी,दो बेटे कमलेश व विक्रांत छोड़ गये हैं।रामप्रकाश सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।