हरदोई। जनपद के सामाजिक व्यक्तित्व, साहित्यकार एवं पूर्व आईएएस राधेश्याम अग्रवाल की 95वीं जयंती 09 दिसम्बर को हरदोई की 112 वर्ष प्राचीनतम साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था श्री सरस्वती सदन के तत्वावधान में रसखान प्रेक्षागृह में उनके प्रहसन व कहानी संकलन के विमोचन और वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित कर समारोह पूर्वक मनायी जाएगी।
श्री सरस्वती सदन हरदोई के मन्त्री मनीष कुमार मिश्र ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बताया कि जयंती समारोह में साहित्यकार स्मृतिशेष राधेश्याम अग्रवाल के प्रहसन व कहानी संकलन ‘नया आदमी’ का विमोचन होगा और उनके द्वारा स्थापित ज्ञान योग परमार्थ न्यास के विद्यालय के बच्चों द्वारा उनकी किताब में संग्रहित प्रहसन व कहानियों पर आधारित नाट्य मंचन भी किया जाएगा। बताया कि समारोह में जनपद के वरिष्ठ प्रख्यात साहित्यकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साहित्यकार, शिक्षाविद ‘नया आदमी’ किताब की समीक्षा करेंगे और लेखक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा सत्र भी आयोजित होगा।
कार्यक्रम के सहयोगी स्मृतिशेष राधेश्याम अग्रवाल के पुत्र एवं ज्ञान योग परमार्थ न्यास के प्रबन्ध न्यासी सजीव अग्रवाल ने बताया कि श्री सरस्वती सदन के अध्यक्ष श्री अरुणेश वाजपेयी की अध्यक्षता में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल, पूर्व मन्त्री, उत्तर प्रदेश होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह का उद्घाटन प्रख्यात गीतकार श्री बुद्धिनाथ मिश्र करेंगे। बताया कि साहित्यकार राधेश्याम अग्रवाल की अंग्रेजी किताब ‘इनसाइड स्टोरी आफ ब्यूरोक्रेट्स’ जब प्रकाशित हुई थी तब नौकरशाही ने उसे हाथों हाथ लिया था। उन्होंने ज्ञान योग परमार्थ न्यास की स्थापना कर विद्यालय खोलकर शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है।