हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)
आज सनातन धर्म इंटर कॉलेज हरदोई में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम में जिला सेवा योजना कार्यालय हरदोई द्वारा कक्षा 11 व 12के छात्रों को प्री प्लेसमेंट गाइडेंस काउंसलिंग सेशन के बारे में सहायक अधिकारी प्रियंक अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा पास करने के बाद क्या करना चाहते हैं?अभी से तैयारी करें तथा जिला रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराये। नेशनल सर्विस पोर्टल तथा पोर्टल से जुड़े जिला सेवायोजन अधिकारी मीरा गुप्ता कहा कि पढाई करते ही उद्देश्य बनाये कि हमें क्या बनना है।
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती आप डाक्टर इंजीनियर चार्टेड एकाउंटेंट कम्पनी सेकेरेटरी प्रशासनिक अधिकारी बन सकते हैं। सहायक एस के गुप्ता कहा कार्यालय में एस सी ओ बी सी एस टी लेवल 3 व 4की फ्री कोचिंग होती है आपलोग पढ़ सकते हैं इस अवसर पर राजबीर सिंह वीरभानु सिंह ,सत्यम दीक्षित सर्वेश शुक्ल स्वतन्त्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे अन्त में प्रधानाचार्य दिवाकर ने सेवा योजना अधिकारी तथा उनके साथ आते साथियों किया आभार व्यक्त किया तथा छात्रों से कहा अपना भविष्य उज्जवल बनाये।