अटरिया सीतापुर, जानकारी के अनुसार अटरिया थाना क्षेत्र के बेड़सापुर, बनौगा,तराई क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में रात के अंधेरे में किया जा रहा है पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चल रहे इस मिट्टी के अवैध खनन से पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों की जेब तो हरे नीले लाल रंग के नोटों से खूब भरी जा रही है परंतु अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर सरकार के राजस्व को 4 गुना नुकसान पहुंचा रहे हैं और लाखों रुपए के राजस्व को नीले हरे रंग के नोटों के चक्कर में सरकार के राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं और एनजीटी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं बगैर परमिशन के खनन विभाग के अधिकारों के संरक्षण में मशीनों द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है और फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है किसानों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया रात के अंधेरे में खनन विभाग व पुलिस विभाग के संरक्षण में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है थाना अटरिया क्षेत्र तराई के गांव के जंगल व खेतों से मशीनो द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी मिट्टी के अवैध माफिया रात के समय खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं पुलिस से
एक रता रटाया जवाब ही मिलता है के यह विभाग खनन अधिकारियों के पास है जब खनन विभाग के अधिकारियों को मिट्टी के अवैध खनन की सूचना देने पर भी कार्यवाही के नाम पर नतीज़ा सिफड़ ही रहता है