संवाददाता, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गये वहीं एक 12 वर्षीय बालक का सिर फटने से खून से सराबोर हो गया |
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार के रात की बताई जा रही है
आप को बता दे की सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना के नीलगांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से लोग घायल हो गये. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई मौके पर पहुची पुलिस ने आनन-फानन पीड़ित घायल मिथलेश उम्र लगभग (12 वर्ष) को इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी में उपचार के लिए भिजवाया. वहीं सीएचसी के चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर छुट्टी दे दी. इस संबंध में नीलगांव निवासी राजू गौतम की पत्नी रजनी देवी ने अटरिया थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में इन्होंने बताया कि दिनाँक 29/05 /024 को रात्री लगभग 10 बजे वह परिवार के साथ घर पर थी प्रार्थनी के जेठ रामकुमार पुत्र नत्था, रोशन पुत्र बेला, भागीरथ, उर्फ भानू पुत्र जगदेव और रामकुमार की बीवी व लड़की उर्मिला ने घर में घुस आए और डंडों और लात घुसो से मारने पीटने लगे जिसमें 12 वर्षीय बालक मिथलेश के सिर पर डण्डा लगने से लहू-लुहान हो गया व गर्भवती बड़ी पुत्री सरोजनी की भी लात घूसो से जमकर मारा-पीटा जिससे वह भी घायल है
पीड़ित ने शिकायत पत्र मे कहा है की उसके परिवार को साजिश के तहत मारा-पीटा गया है इस मारपीट की घटना में मेरा परिवार घायल हो गया है .वहीं इस संबंध में अटरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन ले लिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.