रिपोर्ट, सनोज
आर.जी.मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में साईं सिटी पार्क,साईं सिटी, आई.आई.एम.रोड, लखनऊ के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 07/04/2024 को सम्पन्न हुआ।इस स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद पद्दति से चिकित्सा उपचार करते हुये जीवन शैली से उत्पन्न रोगों से बचाव,कैसे किया जाय, इस पर विशेष बल दिया गया।समाज में उच्च रक्त चाप,शुगर का अनियंत्रित होना,मोटापा, हड्डियों एवं जोड़ो में दर्द,तथा आयु वृद्धि के फलस्वरूप उत्पन्न समस्याओं का समाधान साईं सिटी के जनसामान्य को प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में आर.जी.एस. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में
उपचिकित्साधीक्षक,परामर्शदाताओं,फिजीयोथेरेपिस्ट के साथ,साथ पंचकर्म के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।इसमें पंचकर्म के विभिन्न उपकर्मों का विस्तृत विवरण भी रोगोउपचार हेतु दिया गया तथा प्राचार्य आर.जी.एस.कॉलेज. ऑफ़ फार्मेसी का भी सहयोग रहा।आयुर्वेद एक सफल जीवन पद्दति है और इसको अपनाकर स्वास्थ्य एवं दीर्धकालिक जीवन प्राप्त किया जा सकता है।इस शिविर में साईं सिटी पार्क के 54 रोगियों को उपचार प्रदान किया गया।इस प्रकार स्वस्थ जीवन,स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र की संकल्पना में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।भविष्य में ये शिविर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होते रहेंगे |