संवाददाता, नरेश गुप्ता
अस्पतालों में पेट दर्द व बुखार से पीड़ित मरीजों की बढ़ी संख्या
जनपद के झोलाछाप डॉक्टर बीमार ग्रामीण मरीजों से कर रहे मनमानी वसूली
अटरिया सीतापुर, यूपी के जनपद सीतापुर सिधौली अटरिया कमलापुर जैसे कस्बों के अलावा लखनऊ सहित अन्य जनपदों में 22 से 26 मई के बीच में हीटवेव (लू) चलने की संभावना हैं. आगामी दिनों में जनपद में परिस्थितियां हीटवेव के अनुकूल बनी हुई है. सीतापुर जिला प्रशासन ने गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. लोगों को तेज धूप और गर्मी में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए दैनिक खानपान में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के साथ ठंडी व लिक्विड एवम हरी वस्तुओं का इस्तेमाल करने की एडवाइजरी जारी की है
गर्मी से शरीर में पानी की कमी (डिहाईड्रेशन) और ऐंठन की शिकायत आती है. और कभी-कभी इसके कारण लोगों की मौत भी हो जाती है. शहरों में तापमान बेहद अधिक है. लिहाजा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सीतापुर और आसपास के जनपदों की तरफ़ से हीटवेव/लूप्रकोप से बचाव के लिये गाइडलाइंस जारी कर दी गई है.
43 के पार पहुंचेगा पारा, पांच दिन हीटवेव और भीषण गर्मी का यलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के सीतापुर व कई अन्य जिलों में रविवार को पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया। दिन निकलते ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाता है और शाम तक भी राहत नहीं मिल रही है। अगले पांच दिन भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है।
आसमान से बरस रही आग ने जीना मुहाल कर दिया है। हवा का रुख पछुवा होने के चलते मौसम के तेवर बदले हैं। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन का हीटवेव और भीषण गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी दिन भी मौसम गर्म रहा और हीट वेव के चलते शहरवासी हलकान दिखे। इस समय सुबह से ही गर्मी तेज होने के चलते शाम तक राहत नहीं मिल रही है। रात में भी गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। रात का तापमान भी सामान्य से चार से पांच डिग्री ऊपर पहुंच गया है। शनिवार को सुबह से ही गर्मी का अहसास होने लगा।
यूपी में मौसम विभाग ने पांच दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी और हीट वेव का असर अभी कम नहीं होगा। पुरवाई हवा के चलते जहां तापमान में गिरावट आई थी, वहीं दो दिन से फिर तापमान छलांग लगा रहा है।