हरदोई। जिले के पाली थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय से बुधवार को नगर के व्यापारियों ने मुलाकात की। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान इंस्पेक्टर पाण्डेय जी ने व्यापारियों का स्वागत किया। मुलाकात के अवसर पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और अपना सुझाव भी दिया, वहीं व्यापारियों ने थाना प्रभारी निरीक्षक से अपनी बात रखते हुए कहा कि जब वह लोग शाम को दुकान बंद करके घर जाते हैं तो बस स्टॉप, बरगद चौराहा पर गाड़ी का चालान कर दिया जाता है इस चेकिंग से व्यापारियों को अनेक प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोकल के लोगों का बाजार आना जाना लगा रहता है इस चेकिंग से व्यापार पर भी फर्क पड़ता है, वहीं थाना प्रभारी ने व्यापारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब वाहन चेकिंग कस्बे से कुछ दूरी पर लगायी जायेगी जिससे व्यापार करने में दिक्कत ना हो। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे अपनी -अपनी दुकान के सामने बल्ब लगाएं। यदि सम्भव हो तो कैमरा भी लगाएं। वही थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने पेट्रोल पंप मालिकों से कहा कि जब भी बैंक में कैश जमा करने जाएं तो उन्हें सूचना दें। वह सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मुहैया कराएंगे जिससे रास्ते में कोई घटना ना हो सके। व्यापारियों को सुरक्षा देना उनकी प्राथमिकता है। अगर किसी भी व्यापारी को कोई समस्या आए तो उन्हें तुरंत सूचना दें। समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान करेंगे। वहीं व्यापारियों ने थाना प्रभारी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर व्यापारी अरविंद बाजपेई, डब्लू मिश्रा, रजनीश गुप्ता उर्फ रन्नी, रमेश चंद गुप्ता, नूर अहमद, मारूफ खान, मनोज गुप्ता, संतोष बाजपेई, चंद्र प्रकाश मिश्रा, अनीश, इंद्रपाल कुशवाहा, अजीत गुप्ता, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Related Posts
हरदोई, आरोपी आर.पी.एफ कांस्टेबल चेतन सिंह जैसे गुस्सैल लोग हमारे समाज के लिए बहुत हानिकारक हैं:-डॉ. मोहम्मद वसी बेग
हरदोई।मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल चेतन सिंह को चलती ट्रेन में अपने…
केंद्रीय राज्यमंत्री ने सिधौली में वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर रहे सभी नव युगलों को कराया जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत सिधौली में 189 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में किया प्रवेश रिपोर्ट,आकाश सिंह सिधौली/ सीतापुरसिधौली श्री…
हरदोई, विज्ञान हमारे जीवन स्तर को ऊपर उठाता है:- जिलाधिकारी
18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले लोग अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायेंः- सिंह हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) आज…