हरदोई,डीएम साहब का आदेश बेअसर, शीत लहर में ठिठुर रहे मरीज

हरदोई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पर ठंड से कांप रहे मरीज व तीमारदार ,नगर पालिका परिषद अनजान बनी हुई है।
नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी।शीत लहर में ठिठुर रहे मरीज हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि काफी कहने के बाद एक जगह दो तसला गिला बुरादा जलाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर भाग जाते है। जिस में आग जलाना मुश्किल होता है। अस्पताल परिसर में कम से कम तीन या चार जगह अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी शोएब ने कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी सर्दियों में अलाव व लकड़ी मे लाखों रुपए का गोलमाल करते हैं । शासन प्रशासन द्वारा जो मरीज व तीमारदारों को सर्दियों में इधर उधर भटक रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी ने कहा कि नगर में हर चौराहे व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलाव की व्यवस्था की गई है। परंतु हो सकता हो कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से आज न पहुंचा हो। शीघ्र व्यवस्था कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *