शाहाबाद (हरदोई)भले ही प्रदेश व केंद्र सरकार कच्चे मकानों में रह रहे,गरीब पात्र लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाने का कार्य कर रही हो,पर आज खाऊ कमाऊ आदत्त में संलिप्त अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास के पात्र लाभार्थियों को आवास नहीं मिल पा रहा है, अगर उनको आवास मिल भी रहा है तो उनसे आवास के नाम पर अधिकारियों के संरक्षण में जनप्रतिनिधियों द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही हैं। ठीक इसी तरह का एक ताजा मामला यहां विकास खंड शाहाबाद की ग्राम पंचायत दनियापुर बिक्कू का प्रकाश में आया है, आपको बता दें कि यहां ग्राम पंचायत के निवासी आवास के पात्र लाभार्थी एके कुमार ने मुख्यमंत्री से की ऑनलाइन शिकायत में बताया हैं कि उनके ग्राम प्रधान पातीराम है, और ग्राम प्रधान व उनके प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा पीड़ित लाभार्थी की पहली किस्त में आए 40 हजार रुपए में से 20 हजार रुपए ले लिए हैं, बचे हुए 20 हजार रुपए में से जो बन सका पीड़ित ने बनवा दिया है, अब आवास की दूसरी किस्त के लिए ग्राम प्रधान द्वारा पुनः 10 हजार रुपए मांगे गए हैं,और कहा है कि अगर रुपए नही दोगे तो तुम्हारी दूसरी किस्त नहीं आयेगी। पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कर मामले की जांच कर दूसरी किस्त दिलाने व संबंधित जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।
Related Posts
हरदोई,सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत,तीन लोगों की हालत चिंताजनक
हरदोई।हरदोई-लखनऊ रोड पर जयपुरिया स्कूल के सामने बघौली की ओर से आ रहे ऑटो से लखनऊ की ओर जा रही…
वाराणसी,मोती झील को अतिक्रमण और कचरे से मुक्त कर पुनर्जीवित किया जाय : साझा संस्कृति मंच
वाराणसी, 11 अप्रैल 2023 (मंगलवार) मोतीझील, सोनिया तालाब, पांडेयपुर तालाब सहित अनेक तालाब और कुंडों को अतिक्रमण और कचरे मुक्त…
गोरखपुर,पिता की सतर्कता से छह माह में कुष्ठ मुक्त हो गयी बिटिया
चेहरे और हथेली पर दाग देख तुरंत चिकित्सक से किया था सम्पर्क गोरखपुर, 29 अप्रैल 2023 बच्चों में कुष्ठ रोग…