बरई जलालपुर-: शुक्रवार को समता सैनिक दल के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम पइखुरी पवाई के 14 वर्षीय छात्र ने जातिगत भेदभाव उत्पीड़न एवं शिक्षक के प्रताड़ित किए जाने से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली उसे न्याय दिलाने की मांग की गई। समता सैनिक दल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर कुमार ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा मध्य प्रदेश के सीधी जिले के शासन प्रशासन से अपील करते है की अजीत पांडे अध्यापक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि इस तरह की होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
घटना को विस्तार से बताते हुए कहा 14 वर्षीय छात्र अमित प्रजापति पुत्र आल्हा प्रजापति नवोदय विद्यालय चुरहट सर्रा मैं कक्षा 8 में अध्ययनरत था और विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था लेकिन छात्र अमित प्रजापति विद्यालय में उच्च जाति के शिक्षक से जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न की वजह से 2 जनवरी 2023 को रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र अमित प्रजापति ने अपने पिता को सुसाइड नोट में लिखकर विद्यालय के कर्मचारी अजीत पांडे के ऊपर आरोप लगाया कि अजीत पांडे ने मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे। मुझे छोटी-छोटी गलतियों में नीचे नशेड़ी नाली का कीड़ा व भद्दी भद्दी गालियां देकर अपमानित करते थे यहां तक मेरे मम्मी पापा को जहर खाकर फांसी लगाने की भी बात कहते थे इससे परेशान छात्र ने आत्महत्या कर ली। समता सैनिक दल छात्र को न्याय दिलाने की मांग करता है व दोषी अध्यापक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करता है।