सीतापुर,उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से विद्यार्थियो को अच्छी व आनलाइन शिक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं इसी क्रम में शुक्रवार को स्व० श्री गिरजा दयाल मिश्रा डिग्री कॉलेज किशुनापुर, सुजावलपुर में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि गौरव रंजन श्रीवास्तव (उप जिला अधिकारी) सीतापुर के द्वारा स्मार्टफोन वितरित किए । इस मौके पर उन्होंने कहा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवीन योजना बना रही है। आज हम लोग टेक्नोलॉजी युग में जी रहे हैं। अगर हम अपने अध्यापन में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करेंगे तो निश्चित ही हमें बड़ी सफलता मिलेगी। मेरा मानना है कि यह जो स्मार्टफोन आप लोगों को मिल रहे हैं इनका प्रयोग कर आप लोग जरूर कुछ सकारात्मक करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक राजन मिश्रा ने कहा सरकार ने स्मार्टफोन वितरण कर एक अच्छी पहल की है स्मार्टफोन हर विद्यार्थी के लिए बहुत ही लाभकारी है। मेरा हर विद्यार्थियों को यही कहना है कि इस स्मार्टफोन का प्रयोग अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए ही करें। इस मौके पर खैराबाद थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह, राजन मिश्रा, वंदना शुक्ला, श्वेता पांडेय, निधि मिश्रा, रामजीवन गुप्ता , धर्मेंद्र, सोनल मिश्र, अभिषेक पाण्डेय, रूची तिवारी, अमित भार्गव, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, कुसुम लता, सारिका,पवन कुमार, रजनी जयसवाल, आदि लोग मौजूद रहे