अटरिया, किसान नेता मयंक सिंह चौहान ने छोड़ा भाकियू अवध का दामन हजारों किसानों के साथ भाकियू टिकैट का थामा हाथ

अटरिया सीतापुर। क्षेत्र के मऊ स्थित हिंद कैंटीन निवासी मयंक सिंह चौहान भाकियू अवध को छोड़ हजारों किसानों के साथ भाकियू टिकैट का थामा हाथ।

भारतीय किसान यूनियन नेता मयंक सिंह चौहान अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुजफ्फरनगर स्थित कार्यालय राकेश टिकैत के यहां पहुंचे और उन्होंने सर्वसम्मति से भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट का हाथ थाम लिया है किसान नेता मयंक सिंह चौहान ने बताया कि लखीमपुर हुए घटना कांड के बाद भाकियू अवध ने कोई सहयोग नहीं किया जिसको लेकर जनपद सीतापुर लखीमपुर हरदोई लखनऊ उन्नाव बाराबंकी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकट में सदस्यता ग्रहण कर ली है किसान मसीहा श्यामू शुक्ला को जल्द ही रिहा कराने के लिए संगठन उच्च नेतृत्व कार्य कर रहा है। प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान ने कहा कि संगठन के आदेश अनुसार हम सब साथ मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा में रहते हुए कार्य करना है शेष रणनीति किसान मसीहा राकेश टिकैत के माध्यम से जल्द ही सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचा दी जाएगी पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर किसानों के हित में कार्य करें और आगामी समय में प्रयागराज में होने वाली महापंचायत कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पहुंचे कार्यक्रम को सफल बनाएं। भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत में का हाथ थामने के बाद मयंक सिंह चौहान को हजारों की तादाद में व्यक्तिगत व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई व शुभकामनाएं मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *