
सीतापुर! धरना स्थल पर उपस्थित निवेशकों और संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने सहारा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आपसी विचार विमर्श कर 06 फरवरी सोमवार को समूचे देश में जिला स्तर पर इकट्ठा होकर जिला अधिकारियों के माध्यम से मा0 राष्ट्रपति महोदय व मा0 प्रधानमंत्री महोदय,मा0 राज्यपाल महोदय के साथ मा0 मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपने के अभियान में संख्या बल के साथ सभी निवेशक साथियों व एजेंट भाइयों से भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है!सभी को पता है कि सहारा द्वारा की गई इस लूट में देश की आधी जनसंख्या शोषण का शिकार है!देश में चारों तरफ से उत्पीड़न के विरुद्ध उठ रही आवाज अब सड़कों पर दिखने लगी है!अपने बकाया धन के लिए हम सभी को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का समय आ चुका है!इस समस्या के निदान हेतु समय के साथ भागीदारी ही समय की सबसे बड़ी जरूरत है!धरना स्थल पर उपस्थित साथियों में पिंदर सिंह सिद्धू,शिव प्रकाश सिंह, गुरुपाल सिंह,नवीन मिश्रा,राम चंद्र मौर्य, राजकुमार श्रीवास्तव,ए के गुप्ता, जाहिद अली,किरन देबी,मोहिनी शर्मा, राजू अंसारी,मो०इब्राहिम,सचेन्द्र मिश्रा,उदय राज सिंह आदि लोग उपस्थित थे!