सिधौली : नगर पंचायत सिधौली में नवनिर्वाचित सभासदों एवम् अध्यक्ष गंगाराम राजपूत ने हरियाली गेस्ट हाउस में सपथ ग्रहण की है। इस सपथ में केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद कौशल किशोर एवम् विधान परिषद सदस्य सीतापुर पवन सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा , सांसद प्रतिनिधि अमित मोहन एवम् विधायक मनीष रावत , उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा भी मौके पर मौजूद रही । गंगाराम राजपूत ने सभी से हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया एवम बताया है की उनके घर के दरवाजे 24 घंटे खुले है वह किसी भी समय याद करे गंगाराम राजपूत हर समय आप के साथ है , शपथ ग्रहण समारोह में कई बच्चो ने भी अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया औतार म्यूजिकल इंस्टीट्यूट सिधौली के कई प्रतिभाशाली बच्चों ने संगीत, नृत्य से अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जिसपर नगरवासियों ने जोरदार तालियों सुनका स्वागत किया
वही मौसम खराब होने के वजह से अचानक तेज हवा एवम् बारिश में भी सभी लोगो ने जनप्रतिनिधियों के भाषण को सुना है