शाहजहांपुर, सहकारिता में परिवारवाद और वंशवाद को डबल इंजन की सरकार ने किया समाप्त : डीपीएस

प्रत्येक गांव और घर से सदस्य बनने पर दिया जोर

कलान-शाहजहांपुर
सहकारिता सदस्यता अभियान के तहत जिला अध्यक्ष के सी मिश्रा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर एवं डीसीडीएफ के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा मंगलवार को विकास खण्ड कलान पहुंचे।जहां उन्होंने सहकारिता अभियान के तहत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि अभी तक सहकारिता में जो परिवारवाद और वंशवाद चल रहा था।डबल इंजन की सरकार ने उसे समाप्त करके इसका सीधा लाभ आम जनता को दिलाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है।

श्री राठौर ने कहा अब मोदी और योगी का युग है।इससे पहले आपने कभी कोऑपरेटिव वालों को नहीं देखा होगा।यह बड़ा क्षेत्र है।यहां अनेक संभावनाएं बड़ी हैं।भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा ने भी सदस्यता अभियान पर जोर दिया उन्होंने कहा शाहजहांपुर जनपद में सहकारिता की स्थिति को और सुधारने की आवश्यकता है।आम जनमानस से उन्होंने अपील की की कलान,मिर्जापुर अति पिछड़े विकास खण्ड है।इनमें सहकारिता क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा जिनके पास जमीन हो या ना हो सभी महिलाएं और पुरुष इसके सदस्य बन सकते हैं। सदस्य बनने से भविष्य में आने वाली योजनाओं का आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। सहकारिता विभाग सदस्यों को दो प्रतिशत ब्याज पर लोन उपलब्ध कराएगा। 1 वर्ष बाद सिर्फ ब्याज ही लिया जाएगा यदि खाता सही तरीके से संचालित होता है तो खाते का रिनुवल कराकर उसे उससे भी बड़ा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। हम सहकारिता विस्तार में मिशाल कायम करना चाहते हैं।बैठक में उन्होंने लक्ष्य की धीमी रफ्तार पर सचिवों से नाराजगी जताई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख के ससुर रामगोपाल वर्मा,खण्ड विकास अधिकारी कलान/मिर्जापुर,मनीष दत्त,ब्लॉक प्रमुख मिर्जापुर प्रियांशु रघुवंशी,महाप्रबंधक कोऑपरेटिव सौरभ द्विवेदी,ए आर कोऑपरेटिव प्रवीण कुमार सिंह,एलडीबी के अध्यक्ष विनोद गुप्ता,शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार पाण्डेय,एडीओ कोऑपरेटिव अश्वनी पाण्डेय,नगर पंचायत अध्यक्ष हरनारायण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, मीडिया प्रभारी दिनेश मिश्रा, भाजपा अध्यक्ष संदीप गुर्जर, सभासद धर्मेंद्र राठौर,दिलीप गुप्ता,डायरेक्टर दिनेश गुप्ता,पप्पू सिंह,कृष्ण स्वरूप मिश्रा, राजकुमार शुक्ला,अजेंद्र सिंह, राजकुमार सूर्यवंशी,डॉ मोहित मिश्रा,प्रधान यशपाल सिंह, जयपाल सिंह वर्मा,अजय प्रताप सिंह,राहुल प्रताप सिंह,आदित्य सिंह हनी,जयवीर सिंह,हरिओम गुप्ता आदि सैकड़ो क्षेत्रवासी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला महामंत्री/ डीसीडीएफ के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *