​अटरिया, चौराहों पर बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, नाबालिक भी भर रहे फर्राटे

संवाददाता,, नरेश गुप्ता

​सिधौली, सीतापुर। जनपद के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया कस्बे में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते आम राहगीरों और वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया है। विशेषकर, अटरिया कस्बे का नीलगांव चौराहा तो मानो जाम का पर्याय बन चुका है। यहां ई-रिक्शा चालक नेशनल हाईवे से नीलगांव रोड पर मनमाने ढंग से अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

​चौकाने वाली बात यह है कि शाम के समय पुलिस भी यहीं गश्त करती है और कभी-कभी तो वाहन चेकिंग अभियान भी चलाती है, लेकिन इसके बावजूद ई-रिक्शा चालकों पर कोई असर नहीं पड़ता। वे जहां चाहें, जिस चौराहे पर चाहें, बेतरतीब तरीके से अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन चालकों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

​यदि गलती से किसी वाहन की ई-रिक्शा से हल्की सी भी टक्कर हो जाए, तो इसमें बड़े वाहन चालक को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। ऐसे में बड़े वाहन चालक करें भी तो क्या करें, यह सवाल बना हुआ है।

​नाबालिग भी चला रहे हैं ऑटो-रिक्शा

​कस्बे में ई-रिक्शा की मनमानी का एक और गंभीर पहलू सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अटरिया में कई नाबालिग लड़के भी फर्राटे से ऑटो-रिक्शा चलाते नजर आते हैं। इन पर न तो ट्रैफिक नियमों का कोई डर है और न ही पुलिस का कोई खौफ। यही नहीं, बहुत से ऑटो चालकों के पास तो वैध लाइसेंस भी नहीं होते हैं।

​स्थानीय पुलिस इन सभी गंभीर मामलों पर मूकदर्शक बनी हुई है, जिससे ई-रिक्शा चालकों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। जनता की मांग है कि पुलिस और संबंधित विभाग इस समस्या पर ध्यान दें और इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

नशे में धुत ऑटो चालक ने गर्भवती महिला को कुचला, गर्भ में पल रहे बच्चे की हुई थी मौत

​ इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हो चुकी है । बीते दिनों शौच के बाद घर लौट रही एक 5 महीने की गर्भवती महिला को तेज रफ्तार ऑटो ने बुरी तरह से कुचल दिया था ।

इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी , वहीं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी ।
​भगवतीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के किरतपुर गांव में 25 वर्षीय ज्योति चौरसिया (पत्नी रजनीश चौरसिया) को नशे में धुत ऑटो चालक अजय वर्मा ने टक्कर मार दी थी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं । बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ऑटो (UP34DT3831) को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था ।

​हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने ज्योति को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया था , जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था । फिलहाल ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है।

​घायल महिला के देवर गोविंद कुमार ने बताया था कि उनकी भाभी की हालत अभी भी चिंताजनक है और शुक्रवार को ही गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी। ज्योति की शादी करीब 18 महीने पहले सीतापुर के बड़ागांव भुर्जिया से हुई थी।

​वहीं, इस मामले में अटरिया थाना प्रभारी उमाकांत शुक्ला ने बताया था कि पुलिस ने आरोपी ऑटो को कब्जे में लेकर थाना परिसर में रखवा दिया है। ड्राइवर की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया था कि परिजनों से शिकायत मिलते ही जल्द ही FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *