
संवाददाता,, नरेश गुप्ता

सिधौली, सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत, आज सिधौली में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भाजपा जिला संयोजक आईटी सेल अतुल तिवारी के नेतृत्व में, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने कस्बा सिधौली के जंगलीनाथ मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का महत्व बताया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मिश्रा, विधानसभा संयोजक आईटी सेल विवेक त्रिवेदी, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी विशाल यादव, नितिन और रचित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह अभियान स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम था।
