
संवाददाता,,, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर।
सिंधौली विधानसभा क्षेत्र के अटरिया कस्बे में रविवार को यादव जागरण मंच संगठन का आयोजन संदीप यादव के नेतृत्व में किया गया। इस मंच का मुख्य उद्देश्य यादव समाज के लोगों को एकजुट होकर रहने के साथ एक दूसरे के मुश्किल में साथ देने को लेकर बताया गया। इस आयोजन में शामिल यादव मंच के माध्यम से सभी ने अपनी अपनी बात रखी। यादव मंच के माध्यम से सिधौली विधानसभा का सांसद प्रतिनिधि यादव समाज से बनाए जाने की बात कही गई तो काफी लोगों ने समर्थन करते हुए कहा कि जब सिधौली क्षेत्र का कोई सांसद प्रतिनिधि बनाया जाएगा तो जनता अपनी समस्याओं को पहुंचा सकेंगी। प्रत्येक रविवार को सिंह पुर स्थिति सपा कार्यालय पर सांसद की उपस्थिति तो जरूर होती है लेकिन वह पूर्व विधायक डॉ हरगोविंद भार्गव का निजी कार्यालय होने के कारण यादव समाज के अत्यधिक लोग कार्यालय पर नहीं जाना चाहते हैं। जिसके कारण सांसद जी से मुलाकात ना होने के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। यादव समाज के शिवपूजन यादव को बीमारी से ग्रसित होने पर लखनऊ में इलाज चल रहे हास्पिटल में लोगों ने जाकर मदद करने की बात कही तो कुछ लोगों ने मंच पर ही अपनी सहयोगी राशि देकर इलाज में मदद के लिए पहुंचाने की बात कही।
गनेश यादव, शिव मोहन यादव,बबलू यादव, डॉ सुनील यादव, दिनेश यादव पूर्व प्रधान धरावा, आशीष यादव एडवोकेट, मनोज यादव, खुशी राम रावत,आर के यादव, अंकित यादव, विमलेश यादव, मनोज यादव, के साथ सैकड़ों यादव समाज के लोग मौजूद रहे।
