
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
धूल फांक रहे, ब्लॉक प्रमुख कोटे से लगे वाटर कूलर क्या सरकारी धन का हुआ है बंदरबांट
अटरिया, सीतापुर: अटरिया क्षेत्र के कई हिस्सों में ब्लॉक प्रमुख कोटे से लगाए गए सरकारी वाटर कूलर धूल फांक रहे हैं, जिससे सरकारी योजनाओं की बदहाली और सरकारी धन के दुरुपयोग की पोल खुल रही है। ये वाटर कूलर, जिन्हें गर्मी में आम जनता को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाया गया था, आज सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं। कुछ तो महीनों से खराब पड़े हैं, तो कुछ को कभी चालू ही नहीं किया गया।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जब से ये वाटर कूलर लगे हैं, तब से इन्हें देखने कोई नहीं आया। पानी है या नहीं, वाटर कूलर खराब है या सही, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। संबंधित विभाग को सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब है। एक बार वाटर कूलर लग गया, चेकिंग हो गई, फोटो अपलोड करके पैसा स्वीकृत हो गया और खेल खत्म। इसके बाद अगली योजना पर घात लगाकर बैठे भ्रष्टाचारी फिर से अपना खेल शुरू कर देते हैं।

बदहाली की दास्तां सुनाते वाटर कूलर
क्षेत्र में कई जगहों पर लगे वाटर कूलरों की स्थिति बेहद दयनीय है:
छावन बाजार: अटरिया के छावन बाजार मे लगा वाटर कूलर पिछले 5 से 6 महीनों से खराब पड़ा है। राहगीरों को इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अटरिया स्टेशन चौराहा: ग्राम पंचायत निधि से लगाया गया वाटर कूलर भी बदहाली के आंसू बहा रहा है। यह भी कई महीनों से दम तोड़ चुका है।
अटरिया थाना परिसर: अटरिया थाने में लगाया गया वाटर कूलर न तो इस्तेमाल होता है और न ही चालू अवस्था में है। यह भी बदहाली का शिकार है। यह वाटर कूलर खासतौर पर क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख रामबक्स रावत द्वारा लगवाया गया था, जैसा कि छावन बाजार मे लगा वाटर कूलर भी उन्हीं के कोटे का है।
विभाग की उदासीनता और जनता की परेशानी
विभागीय अधिकारियों ने वाटर कूलर स्थापित करने के बाद फोटो खींचकर अपलोड की और पैसा हजम कर लिया। इसके बाद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह जनता को सुविधा दे रहा है या सिर्फ एक बेकार पड़ी मशीन है। यह स्थिति सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार और उदासीनता को दर्शाती है।
जहां एक तरफ सरकार जनता के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर इन योजनाओं को पंगु बना रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है ताकि दोषियों पर शिकंजा कसा जा सके और जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
