
मृतक, संजय यादव( फाइल फोटो)
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
अटरिया, सीतापुर: अटरिया क्षेत्र की धरावा सघन सहकारी समिति में सेल्समैन का कार्य देख रहे संजय यादव (पुत्र स्वर्गीय राजकरण यादव ) का खाद वितरण के दौरान स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, संजय यादव मूल रूप से ग्राम अजराएलपुर, अमानीगंज जनपद लखनऊ के निवासी थे। वह काफी समय से अटरिया के धरावा गांव में अपने बहनोई रमाशंकर यादव के घर रह रहे थे और उनके रिटायर होने के बाद से ही समिति में सेल्समैन का कार्यभार संभाल रहे थे।
बीते दिन, जब वह खाद वितरण कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनका निधन हो गया।
संजय रावत के निधन से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि अजराएलपुर गांव में ही किया गया। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
