संवाददाता,, नरेश गुप्ता

सीतापुर, अटरिया। सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। अटरिया के बॉर्डर इलाके में कुंवरपुर पुलिस चेक पोस्ट के पास एक तेज रफ्तार महिंद्रा XUV 300 ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान कुंवरपुर निवासी 35 वर्षीय अवधेश गौतम, पुत्र रूप बसंत, और 36 वर्षीय शैलेंद्र कुमार, पुत्र नंदकुमार, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक रात करीब 10 बजे अपने निजी वाहन से कुंवरपुर से लखनऊ के गुडंबा जा रहे थे। तभी लखनऊ की तरफ से आ रही XUV 300 ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद, उन्हें तुरंत सिधौली के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने वाहन को पकड़ा, चालक फरार
अटरिया थाना अध्यक्ष ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे कुंवरपुर गांव में शोक का माहौल बना दिया है।
