इटौंजा,, आरजीएस आयुर्वेदिक कॉलेज में 10वें आयुर्वेद दिवस का भव्य आयोजन: 2500 से अधिक मरीजों को मिला निशुल्क इलाज

​ संवाददाता नरेश गुप्ता

इटौंजा लखनऊ : जनपद के बक्शी का तालाब क्षेत्र के किटौंजा थाना अंतर्गत आरजीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने 16 से 23 सितंबर 2025 तक 10वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। नोडल अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह भर चलने वाले समारोह का उद्देश्य आयुर्वेद के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

​कार्यक्रम की शुरुआत 16 सितंबर को एक दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ हुई, जिसका उद्घाटन आरजीएस मेमोरियल ट्रस्ट के सेक्रेटरी सावन शुक्ल ने किया। इस शिविर में 2500 से भी अधिक मरीजों को मुफ्त परामर्श, जांच और दवाइयां प्रदान की गईं।

​17 सितंबर को ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन शुक्ला की उपस्थिति में यह शिविर संपन्न हुआ। उनकी प्रेरणा से कॉलेज ने हर साल इसी समय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा।

​समारोह का समापन 23 सितंबर को धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह, एसीपी उत्तर प्रदेश पुलिस थे। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में ​कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार अधीक्षक डॉक्टर आरके मिश्रा मैनेजर अंकित मिश्रा डॉक्टर एसपी तिवारी डॉक्टर नवीन दुबे डॉक्टर गिरी डॉक्टर संजय खोलिया डॉ हिमांशु डॉक्टर गणेश द्विवेदी ने बताया कि आयुष मंत्रालय और उत्तर प्रदेश शासन के दिशानिर्देशों पर जन जागरूकता रैली, बाइक रैली, आयुर्वेदिक प्रदर्शनी और छात्र कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंतिम दिन, मोटापा, मधुमेह, जीवनशैली और आयुर्वेदिक औषधियों पर एक वैज्ञानिक सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, लखनऊ के छात्र और शिक्षक भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *