​सनसनीखेज दावा: आजम खान को जेल में दिया गया ‘स्लो पॉइजन’, पूर्व सांसद बोले- ‘मुख्तार अंसारी की तरह मारने की थी साजिश, पूरे परिवार पर है BJP का निशाना’


​सनसनीखेज दावा: आजम खान को जेल में दिया गया ‘स्लो पॉइजन’, पूर्व सांसद बोले- ‘मुख्तार अंसारी की तरह मारने की थी साजिश, पूरे परिवार पर है BJP का निशाना’


संवाददाता,, नरेश गुप्ता
​रामपुर/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को लेकर एक बेहद सनसनीखेज दावा सामने आया है। लगभग 23 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हुए आजम खान से मिलने दिल्ली के एक अस्पताल पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने यह गंभीर आरोप लगाया है कि आजम खान को जेल के अंदर धीमा जहर (स्लो पॉइजन) दिया जा रहा था।
​शाहिद सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर किए गए अपने दावे में कहा कि आजम खान को लगता था कि जेल में उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है, ठीक उसी तरह जैसे हाल ही में मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी, जिसकी वजह से आजम खान ने जेल में मिलने वाला सरकारी खाना लेना बंद कर दिया था और खुद ही अपना खाना बनाना शुरू कर दिया था।


​”पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश”


​पत्रकार शाहिद सिद्दीकी के अनुसार, आजम खान ने उनसे मुलाकात के दौरान यह भी बताया कि वह, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा, तीनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर हैं और पूरी तरह से उनके परिवार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।
​आजम खान, जो कई मामलों में जमानत मिलने के बाद हाल ही में सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं, इस समय दिल्ली के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। उनकी रिहाई के बाद से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज है और उनके अगले सियासी कदम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।


​जेल प्रशासन पर उठे सवाल


​इस दावे ने जेल प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। हालांकि, जेल प्रशासन की तरफ से अभी तक शाहिद सिद्दीकी के इस सनसनीखेज दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और न ही आजम खान ने खुद मीडिया के सामने इस “जहर” आरोप की पुष्टि की है। लेकिन, जेल में अपने खराब अनुभवों और ‘असहनीय’ परिस्थितियों का जिक्र वह लगातार करते रहे हैं।


​गौरतलब है कि इससे पहले भी, जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर उनके परिवार ने जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। अब आजम खान को लेकर सामने आए इस दावे से उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल आना तय माना जा रहा है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव या पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार है।


​यह खबर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकती है, जहां पहले से ही मुख्तार अंसारी की मौत और आजम खान की रिहाई को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *