
सीतापुर: हत्या के बाद तनाव, गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर तोड़फोड़ की, दो महिलाएं घायल; अंधविश्वास और पुरानी रंजिश हत्या की वजह!
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थानगांव इलाके में एक सनसनीखेज हत्या की घटना के बाद तनाव फैल गया है। मृतक रूपलाल के शव को लेकर गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी अनीस के घर पर तोड़फोड़ और हंगामा किया, जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अनीस समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया।
आक्रोशित ग्रामीणों का तांडव
मृतक रूपलाल का शव जब उसके घर पहुंचा, तो कुछ ग्रामीण बेकाबू हो गए। उन्होंने शव को लेकर सीधे मुख्य आरोपी अनीस के घर पर धावा बोल दिया। आक्रोशित भीड़ ने अनीस के घर की मुख्य दीवार और दरवाजा तोड़ दिया, साथ ही छप्पर भी गिरा दिया। इस दौरान घर में मौजूद 80 वर्षीय शकीना (अनीस की मां) और 30 वर्षीय कैंसर पीड़ित रसीमुन (अनीस की बेटी) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर किया। घायल महिलाओं को तुरंत एम्बुलेंस से सीएचसी रेउसा भेजा गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद, ग्रामीण शव लेकर मृतक के घर लौटे, लेकिन उन्होंने शुरुआती दौर में रूपलाल का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।

पुलिस और प्रशासनिक अमले की सक्रियता
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थानगांव, रेउसा, सदरपुर और रामपुर मथुरा थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। पुलिस और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चौहान ने परिजनों और ग्रामीणों से लंबी बातचीत की और समझा-बुझाकर आखिरकार उन्हें अंतिम संस्कार के लिए राजी किया।
अंधविश्वास और पुरानी रंजिश बनी हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, इस नृशंस हत्या के पीछे का कारण अंधविश्वास और पुरानी रंजिश है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रूपलाल की पत्नी की पहले मृत्यु हो गई थी। रूपलाल को संदेह था कि झाड़-फूंक करने वाले मुख्य आरोपी अनीस ने ही उसकी पत्नी को मार डाला था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार तीखी बहस और विवाद हो चुका था।
वहीं, दूसरा हत्यारोपी रामप्रसाद कश्यप, अनीस का चेला था। ग्रामीणों के मुताबिक, रूपलाल ने रामप्रसाद की बेटी और अनीस के संबंध को लेकर कई बार आपत्तिजनक बातें फैलाई थीं, जिसके चलते दोनों आरोपी रूपलाल से गहरी रंजिश रखते थे।
गला काटकर शव नदी में फेंका
पुलिस जांच के अनुसार, घटना वाले दिन रामप्रसाद, रूपलाल को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। घटनास्थल पर अनीस और रामप्रसाद ने कथित तौर पर नशे की हालत में रूपलाल का गला काटकर हत्या कर दी। क्रूरता की हद पार करते हुए, उन्होंने शव को घसीटकर पास की खरहनिया नदी में उल्टा फेंक दिया था।
थानाध्यक्ष विमल गौतम ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और परिजनों से तहरीर (लिखित शिकायत) मिलते ही मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनीस और उसके चेले रामप्रसाद कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या पुलिस प्रशासन हत्या के पीछे के पूरे षड्यंत्र का खुलासा कर पाएगा और क्या इलाके में शांति बहाल हो पाएगी?
