
भीषण सड़क हादसा: लखनऊ-सीतापुर रोड पर बाइक-ठेला टक्कर, 7 वर्षीय मासूम की मौत; चार घायल}
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
लखनऊ। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के बीकेटी (बख्शी का तालाब) थाना क्षेत्र में लखनऊ-सीतापुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क पर जा रहे एक ठेले से टकरा गई।
नरेशन ब्लू होटल के सामने हुई दुर्घटना
यह दुखद घटना बीकेटी स्थित नरेशन ब्लू होटल के सामने घटी। जानकारी के अनुसार, सीतापुर की ओर से लखनऊ की तरफ आ रही हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल अचानक एक ठेले से जा टकराई। मोटरसाइकिल को अरविंद (पुत्र बाबूलाल, निवासी नहरपुर, पोस्ट सरौरा, थाना सैरपुर) चला रहा था।

चार लोग थे सवार, नानी के घर से लौट रहे थे
हादसे के वक्त मोटरसाइकिल पर चालक अरविंद सहित कुल चार लोग सवार थे। इनमें अरविंद की मां इंद्राणी (पत्नी बाबूलाल), और दो बच्चे – लकी गौतम (लगभग 7 वर्ष) पुत्र गणेश कुमार और उसकी बहन काजल शामिल थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मृतक की नानी के घर शिवरी का पुरवा, थाना इटौंजा से वापस अपने घर छोटी देवरिया, थाना चिनहट जा रहे थे।
मासूम लकी गौतम को मृत घोषित किया गया
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए रामसागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 7 वर्षीय लकी गौतम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शेष तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। बीकेटी पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है। एक ही बाइक पर चार लोगों का सवार होना भी इस हादसे की गंभीरता का एक कारण माना जा रहा है।
