हरदोई । हरपालपुर कस्बे में कोतवाली के पीछे चल रहे शांति संदेश में विश्व शांति दूत शांति वक्ता प्रेम जी ने कहा कि जीवन में हर एक मनुष्य ने आइसक्रीम् अवश्य खाई होगी,और बडा आनंद लिया होगा,गर्मियों मे तो यह और भी अथिक आनंद देती हे, परन्तु आइसक्रीम हर क्षण पिघल रही होती है तो जल्दी -जल्दी सावधानी पूर्वक चाटते हैं और यदि कहीं जरा भी टपक गयी तो उसे भी चाट लेते हैं बरवाद नही होने देते हैं।
प्रेम जी ने कहा मनुष्य की जिदगी भीआइसक्रीम की ही तरह होती हे जो हर समय उपरोक्त दर्शाये गये आँकडों की तरह ही पिचल/घट रही है परन्तु इन कृपा स्वरुप मिली अनमोल श्वाँसों का हम अहसास हम नही कर पाते हैं। यह प्रत्येक क्षण/मिनट मेंं घट ही रही हे। इन अनमोल श्वाँसों का अहसास हम समय के सद्गुरू की कृपा से मिले आत्मज्ञान के द्वारा ही कर पाते हैं।
शांति वक्ता ने कहा अगर यह श्वाँसे हरि सुमिरन मे लगती हैं तो जीवन सफल माना हे सन्तों ने कहा और यदि यह श्वाँसें संसारी कार्यों में ही खर्च होती हैं तो हम जीवन में असफल ही रहते हें।
विश्व शांति दूत प्रेम जी ने कहा इन श्वाँसों की कीमत अंत समय में अहसास होती है, जब प्राण शरीर से अलग होने लगते हें, तब मनुष्य अपनी सारी शक्ति इस श्वाँस लेने में लगा देने पर भी यह बहुमूल्य श्वाँस वापस नहीं आती है ।मनुष्य का शरीर पुनः पाँच तत्वो में मिल जाता है जहाँ से यह बना है।
ईश्वर की कृपा से मिली श्वाँसो को ब्यर्थ न जाने दे समय के सद्गुरु से आत्म ज्ञान लेकर बहुमूल्य जीवन को सफल बनायें।
शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक शांति की चर्चा देशभर में करने वाले शांति वक्ता प्रेम रावत जी के विशेष वीडियो को देखा और सुना तीसरी बार विशेष आगंतुकों के लिए कार्यक्रम चलाया गया कार्क्रम में प्रेम रावत जी ने स्वास के चमत्कार को विस्तृत रूप से समझाया तथा बताया कि मनुष्य शरीर बड़े ही भाग्य से मिलता है और यह भवसागर से पार जाने का एक माध्यम है उन्होंने कहा कि मनुष्य जिस सुख और शांति की तलाश मैं बाहर भटकता रहता है वह उसके हृदय में ही स्थित है जो अपने आप को जान लेता है वह अपने हृदय तक पहुंच जाता है उन्होंने जानने और मानने पर भी अपना विस्तृत उद्बोधन दिया हरपालपुर के नखासा बाग में चल रहे इस कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रोताओं ने अपने अपने भाव कागज पर व्यक्त किए कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग देने वाले स्वयंसेवकों को जिला मुख्यालय से पहुंची प्रेम रावत डाट काम टीम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके सेवा भाव की भी मुक्त कंठ से सराहना की इस कार्यक्रम में सुशील कुमार श्रीवास्तव मनोज कुमार गुप्ता रामबरन वर्मा दीप कुमार सोनी अमित यादव संगीता कश्यप निशा श्रीवास्तव उर्मिला पुष्पा मनोरमा अंकिता यादव अन्नू ,रंजना, और पीके गुप्ता ने भी पहुंचकर स्वयंसेवकों और आयोजकों की हौसला अफजाई की इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आरेंद्र कुशवाहा ,सुधा स्वर्णकार सचिन स्वर्णकार,अखिलेश कश्यप जगपाल कुशवाहा, सकुंतल कुशवाहा ,हिमांशु सिंह,सीमा सिंह स्वामी दयाल कुशवाहा, बदन सिंह यादव —
रामचंदर कुशवाहा,रामनरेश कुशवाहा ,ब्रजकिशोर मिस्त्री आदि शामिल रहे।