सीतापुर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सहारा इंडिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिया लिखित समर्थन

आंदोलन के अठारहवें दिन आयोजित प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता में पहुंचकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सहारा इंडिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिया लिखित समर्थन

सीतापुर!विगत सत्रह दिन पहले सहारा निवेशकों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में शुरू किए गए आंदोलन के साथ अब तक की मेहनत और शासन प्रशासन की अनदेखी पर उपस्थित किसान नेताओं व उपस्थित पीड़ित पक्ष के अगुवाकारों ने अपने अपने विचार रखे!संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि उपस्थित सभी मीडिया बन्धुओं के लिए आभार व नमन के साथ ढेर सारा साधुवाद,सिर्फ आप सभी द्वारा मिल रहा सहयोग ही हम सभी की ऊर्जा का स्रोत है!किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि इस समस्या के लिए जिम्मेदार लोगों की नजरों से उपेक्षित हमारे आंदोलन को आगे बढ़ाने में आप सभी मीडिया बन्धुओं द्वारा मिल रही प्रेरणा ही आत्म बल के लिए संजीवनी का काम कर रही है!चौथे स्तंभ के सहारे जिंदा लोकतंत्र इस बात का प्रमाण है!गुरुपाल सिंह ने उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त मोर्चा व सहारा निवेशकों की तरफ से तिरंगा यात्रा में शामिल होकर शहर के मुख्य मार्गों से निकलने वाली जुलूस यात्रा में आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है! महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने आज कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन को दिए गए लिखित समर्थन हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लुटेरे सुब्रत राय पर सैंकड़ों मुकदमे लाद कर विदेश जाने पर प्रतिबंध लगाया था,वरना भाजपा कार्यकाल में अन्य भगेड़ो की तरह यह भी बाहर जा चुका होता!निवेशक साथियों में अगुवाई कर रहे नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि सीतापुर से हुई आंदोलन की शुरुआत ही हम सभी की समस्या का निराकरण करने में सक्षम होगी!हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा!आज धरना स्थल पर उपस्थित साथियों में सुधा राठौर, सीमा राठौर ,प्रभाती मौर्या, धीरेश कश्यप,संजय सनी,शैलेन्द्र सिंह, विनोद कुमार,अन्नू राठौर,सचेन्द्र मिश्रा, राजू अंसारी,उदय राज सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *