इटौंजा सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस

इटौंजा लखनऊ । जनपद के विकासखंड बख्शी का तालाब क्षेत्र के इटौंजा स्थित मातेश्वरी विद्या इंटर कॉलेज बेलवा डीपीएस एकेडमी इटौंजा रामा कान्वेंट इंटर कॉलेज हनुमंत पुर चंद्रशेखर आजाद पब्लिक इंटर कॉलेज महोना वह सभी प्राथमिक विद्यालय सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में 26 जनवरी धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय डी पी एस एकेडमी इटौंजा में गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यहां के बच्चों ने मार्च पास्ट निकालकर विद्यालय की प्रबंधक शैल सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की झलकियां प्रस्तुत की गई। प्रबंधक ने बच्चों से कहा कि बच्चों को आपस में मिलजुल कर व सौहार्द पूर्वक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राएं संकल्प लें कि अपने देश की स्वतंत्रता व अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

इसके अलावा मातेश्वरी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलवा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका स्मृति श्रीवास्तव प्रबंधक समरजीत श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र यादव तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रामा कान्वेंट हनुमंतपुर में गणतंत्र दिवस पर कबड्डी का आयोजन किया गया जिसमें विजय छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद पब्लिक स्कूल महोना के छात्र एवं छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश कश्यप ने बच्चों से कहा कि देश की अस्मिता की रक्षा के लिए हमें एकजुट रहना चाहिए। पिछड़ा मोमिन अंसारी समाज ने भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। मोहम्मद अकील खां ने इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *