सीतापुर -: हरगांव के मुशाहिया गांव में नवनियुक्त कमांडो को प्रदेश अध्यक्ष पीपी सिंह अशोक बौद्ध द्वारा वर्दी पहना कर नियुक्ति पत्र दिया गया।
नवनियुक्त कमांडो ने शपथ ली निष्ठा पूर्वक संगठन की नीतियों को मानते हुए संविधान के आधार पर काम करेंगे किसी भी प्रकार का नशा अपने जीवन में नहीं आने देंगे, व लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित करेंगे एवं सब को शिक्षा के प्रति जागरुक करेंगे। मौके पर सोनी, राजकुमारी, प्रियांशी गौतम, निधि गौतम, अंजली, हरद्वारी लाल को वर्दी पहनाई गई। इस मौके पर पीपी सिंह अशोक बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर सुधीर कुमार राजवंशी जिला अध्यक्ष, कुल वर्धन, सुरेंद्र पाल बौद्ध, रामू भारती, कुलदीप बौद्ध महासचिव, प्रवेश कुमार, सत्य प्रकाश मीडिया प्रभारी , इंद्रपाल, गोल्डी, शिवपाल, सुकेत आदि लोग मौजूद रहे।