सीतापुर,पैंतालिसवें दिन भी धरना स्थल पर चल रहा आंदोलन

सीतापुर!सहारा निवेशकों के धरने का आज 45 दिन पूरे हो चुके हैं! इस अवसर पर सिख समाज के जिलाध्यक्ष गुरु पाल सिंह ने कहा, यह कैसी विडंबना है।यह कैसा न्याय है।यह कैसी लोकतांत्रिक प्रणाली है।आज सहारा निवेशक अपना पैसा मांग रहे हैं तो सहारा कंपनी झूठ का सहारा ले रही है सहारा क्यू शॉप निवेशकों में कोई विवाद नहीं है सहारा कंपनियों में भुगतान करने पर कोई भी रोक नहीं लगी है। यह झूठा भ्रम फैलाकर समाज को दिग्भ्रमित किया जा रहा हैं ।शिव प्रकाश सिंह ने कहा देश आगे बढ़ रहा है निजीकरण का काफी महत्व माना जा रहा है! निवेश करने वाले लोगों के साथ में सरकार न्याय नहीं करा पा रही हैं,या तो वह चाहती नहीं है?या इन कंपनियों के आगे इस तरह विवश हैं?कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट भी नहीं लिखी जाती? ठगी प्रथा चालू है लगातार लोग ठगे जा रहे हैं f.i.r. के लिए भी दौड़ दौड़ कर थक जाते हैं तब भी f.i.r. नहीं लिखी जा रही है। किसान मंच के जिला संयोजक, व सहारा निवेशक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष नवल किशोर मिश्र ने कहा सुब्रत राय सहारा की कंपनियों के साथ में आज सत्ता व विपक्ष दोनों ही खड़े नजर आ रहे हैं।परंतु निवेशकों की आवाज सदन में कुछ ही लोग उठा रहे हैं।जो आवाज उठा रहे हैं उनके लिए बहुत बहुत धन्यवाद! जो गलत है उनके लिए सोचने का समय आ गया है!संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने सभी विधान सभा सदस्यो व लोकसभा के सांसदों सहित राज्यसभा और विधानपरिषद सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र के सहारा उत्पीड़ित निवेशको के हितों को ध्यान में रखते हुए आवाज उठानी चाहिए ।जिससे सरकार का ध्यान आकृष्ट हो सके ।और कंपनी भुगतान देने के लिए विवश हो जाए।धरना स्थल पर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शोभा लोधी,प्रवीण पाल,सचेन्द्र मिश्रा,नैपाल सिंह,उदय राज सिंह,प्रेम लता शुक्ल,राधा, शिल्पी विश्वकर्मा,कौशल कुमार गुप्ता, राज कुमार श्रीवास्तव, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *