कमलापुर ।वफादारी का प्रतीक घरेलू गौरैया अपनी मित्रता और समूह में रहने की प्रवृत्ति के लिए जानी जाती है यह बात पार्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा में विश्व घरेलू गौरैया दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक एवं सह जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सत्य प्रकाश सिंह ने कही।
उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज घरेलू गौरैया आवासीय संकट, आहार की कमी ,खेतों में कीटनाशक का व्यापक प्रयोग ,जीवन शैली में बदलाव ,जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, शिकार, मोबाइल फोन टावर से निकलने वाले रेडिएशन के कारण धीरे धीरे कम हो रही है।
हम सबका यह दायित्व है घरेलू गौरैया को बचाने के लिए घोसले और दाना पानी की व्यवस्था करें ।छात्रों ने संकल्प भी लिया कि हम गौरैया के लिए दाना पानी की व्यवस्था करेंगे ।श्री सिंह ने स्लोगन के माध्यम से भी छात्रों को प्रेरित किया गौरैया को बचाना है, पर्यावरण खुशहाल बनाना है ।
गौरैया को कौन देगा दाना पानी
हम
देंगे ,हम देंगे ,हम देंगे ।
पेड़ लगाएं, गौरैया बचाएं ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ शिक्षक विनय पाल सिंह शिक्षक रवि प्रकाश सिंह शिक्षक गिरिराज यादव परिचारक नंदराम शांति देवी पुष्पा देवी महेश्वरी मुन्नी देवी सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।