समाज की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
सीतापुर। समाज को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर हम उज्ज्वल समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। यह बात संयुक्त निदेशक आई टी आई लखनऊ राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति ने जागरुक प्रजापति महासभा उप्र द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्याम गेस्ट हाउस सीतापुर में कही। उन्होंने स्व. रामनाथ प्रजापति की पुण्य स्मृतियों को भी नमन किया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदर्श शिक्षक अशोक कुमार प्रजापति ने कहा कि शिक्षा विकास की आधारशिला है। इसलिए शिक्षा प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता संतोष प्रजापति को उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई दी तथा अनवरत विकास के पथ पर प्रशस्त रहने का आशीर्वाद दिया। संरक्षक कृष्ण कुमार प्रजापति ने एकजुटता पर जोर दिया।
महासंघ के संस्थापक/अध्यक्ष एड0संतोष प्रजापति ने कार्यक्रम मे आये सभी सम्मानित अतिथियो का स्वागत माला पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर किया ।कार्यक्रम मे मेधावी बच्चो को स्मृति चिह्न , प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे महोली ब्लाक से एकमात्र महिला प्रधान मीना प्रजापति,गोदलामऊ ब्लाक से प्रधान भगवानबक्स प्रजापति, कवयित्री पिंकी प्रजापति, कवि चेतराम प्रजापति, कवि देवेन्द्र कश्यप ‘निडर’ को स्मृति चिह्न व शाल्यार्पत कर स्वागत किया गया । मंच संचालन महासभा के प्रवक्ता जगदीश प्रजापति द्वारा किया गया कार्यक्रम मे अशोक भाई के जादू कार्यक्रम ने जान डाल दिया। को संबोधित करते। इस मौके पर कार्यक्रम मे अयोध्या प्रसाद , अशोक कुमार प्रजापति पेशकार , राकेश प्रजापति, डायट से बड़े बाबू रामचन्द्र जी , सेक्रेटरी संजय प्रजापति , राजेश प्रजापति,महेश प्रजापति गोला, देव प्रजापति मोहम्मदी, राजीव प्रजापति बाराबंकी, सरोज प्रजापति हरगाॅव ,बदलूराम सीतापुर ,रमेश प्रजापति,रामप्रकाश प्रजापति महमूदाबाद, रामखेलावन प्रजापति लहरपुर, राकेश प्रजापति, रामदास प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति बिसवा, सुरेश प्रजापति,चन्द्रशेखर प्रजापति, बालकराम प्रजापति महसुई आश्रम महंत जगन्नाथ जी, जयकरन प्रजापति, रामदुलारे प्रजापति, रामलखन प्रजापति, सिधौली,कार्यकर्ता अमन प्रजापति, दुर्गेश प्रजापति, ब्रजेश प्रजापति, अमित प्रजापति सीतापुर सहित सैकड़ो प्रजापति बन्धुओ की गरिमामय उपस्थित हुई ।
इनबॉक्स
इस कार्यक्रम मे वागा हास्पिटल लखनऊ के द्वारा लगभग 200 मरीजो का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर आईड्राप तथा चश्मो का निःशुल्क वितरण किया गया डाक्टर आलोक तिवारी द्वारा जनरल मरीज़, डॉक्टर आदिल द्वारा आँख के मरीज का निःशुल्क परीक्षण किया गया , डा0 दिवाकर प्रजापती(मार्केटिंगप्रबंधक), यशवेनद्र, रोहित आदि के सहयोग से कैम्प संपन्न हुआ।