शाहजहांपुर,मोदी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन,बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला

पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के बीजेपी कार्यकर्ता

दिनेश मिश्रा


कलान-शाहजहांपुर
पीएम मोदी के विरुद्ध पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलान में मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे ए पर जमकर प्रदर्शन किया तथा बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका।

ज्ञात हो कि बीजेपी ने पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया है।दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो के बयान पर नाराजगी जताई और इसे बेहद अपमानजनक बताया है।

वहीं शनिवार को नगर कलान के मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी रमाकांत मिश्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी पदाधिकारियों ने पाकिस्तान विरोधी जमकर नारे लगाये। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘पठान’ में भगवा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की।

जिला महामंत्री व मंडल प्रभारी रमाकांत मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान की मदद की थी। इसके बावजूद भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस बयान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बयान का मुंहतोड़ जवाब देगी। विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन के दौरान जिला महामंत्री/मंडल प्रभारी रमाकांत मिश्रा,भूमि विकास बैंक अध्यक्ष विनोद गुप्ता,मंडल महामंत्री सुगम सक्सेना,भाजपा मीडिया प्रभारी दिनेश मिश्रा,हरिनारायण गुप्ता,गेंदनलाल गुप्ता पूर्व ब्लॉक मनोज बाबू गुप्ता,श्याम बाबू गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष,प्रशांत कुमार (रानू गुप्ता)सुभाष गुप्ता,संजीव गुप्ता, मुकेश मोहन गुप्ता,दिनेश गुप्ता,प्रिंस गुप्ता,अंकित,चमन गुप्ता,रानू गुप्ता,सोनपाल श्रीवास्तव,राहुल शर्मा,जयवीर सिंह,हरिओम गुप्ता,आदित्य सिंह (हनी),राहुल गुप्ता,अंकित तोमर,अरविंद तोमर,राम कुमार गुप्ता (मीठे),अनुज गुप्ता, दीपू गुप्ता,मंगेश गुप्ता,सुमित मिश्रा,अजय बजरंगी,दीपेंद्र गुप्ता सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *