नई दिल्ली, 2 लाख 50 हजार रुपए प्रति मिनट संसद पर हो रहा बर्बाद जनता का पैसा :खोसला

नई दिल्ली।
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने आज चिंतित होकर कहा कि आज सदन की कार्रवाई को 10 दिन हो गए मगर विपक्ष और पक्ष की नोकझोंक से जनता का तकरीबन 63 करोड़ रूपया बर्बाद हो चुका है हर मिनट के तकरीबन ₹2 लाख 50 हजार और प्रतिदिन तकरीबन 10 करोड़ 50 हजार रुपए का खर्चा आता है जोकि बिल्कुल व्यर्थ हो चुका है जनता के टैक्स का पैसा पक्ष और विपक्ष आपस में नोकझोंक कर कर बर्बाद कर रहे हैं और पूरे विश्व की जनता देखकर हंसी उड़ा रही है खोसला ने कहा कि जब संसद चलनी ही नहीं तो सांसद चुनाव का क्या मायने आज जनता खाद्य पदार्थों व अन्य पदार्थों की महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। मणिपुर में किस प्रकार आग लगी हुई है। इन जनप्रतिनिधियों और जनता को एकजुट होकर आग को बुझाने का काम करना चाहिए। महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है कि कृपया संज्ञान लें और देश के होने वाले पैसे की बर्बादी को रोका जाए।आज मजदूर ,मेहनत कश, ईमानदार परेशान है अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण करने में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *