10 साल में 21 ट्रांसफर, कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के लिए हटाए गए बरेली SSP प्रभाकर चौधरी?

IPS Prabhakar Chaudhary News: रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा बरेली के एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी की रही. दरअसल, कहा जा रहा है कि बरेली में कांवड़ियों पर हुआ लाठीचार्ज प्रभाकर चौधरी के तबादले की वजह बना. मगर दूसरी तरफ आईपीएस प्रभाकर चौधरी अपने तबादले के बाद ट्विटर ट्रेंड का हिस्सा बन गए. दरअसल, प्रभाकर चौधरी जितना अपना कामों को लेकर लोकप्रिय हैं, उतना ही अपने तबादले को लेकर भी. सोशल मीडिया पर चौधरी के पक्ष और विपक्ष में कई बातें कही जा रही हैं. इनमें धड़ा ऐसा है, जो प्रभाकर चौधरी के हुए तबादलों को लेकर अपने-अपने दावे कर रहा है. हालांकि इनकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

उत्तर प्रदेश: बरेली के SSP प्रभाकर चौधरी का 10 साल की नौकरी में आज हुआ 21वा ट्रांसफर अब लखनऊ PAC में भेजा गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *