कलान-शाहजहांपुर
ऑपरेशन दृष्टि के तहत थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने की।बैठक में ग्राम प्रधान नगर पंचायत के सभासद एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने प्रधान और सभासदों से ऑपरेशन दृष्टि को सफल बनाने के लिए बारडो और ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे ना होने की वजह से किसी भी अपराधिक वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते हैं।
आपको बताते चलें कि सार्वजनिक स्थानों और मार्गों पर उनकी निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने ऑपरेशन दृष्टि शुरू किया है। इसके तहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारिक प्रतिष्ठानों,पेट्रोल पंप, सड़क किनारे,कार्यालयों,आवासों स्कूल,कॉलेजों,मंदिर,मस्जिद की निगरानी की जाएगी।
वहीं उप निरीक्षक एवं ऑपरेशन दृष्टि के नोडल अधिकारी अनवर अहमद ने बताया कि कैमरे अपराध पर नियंत्रण लगाने में या किसी भी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने में काफी मददगार है।
उन्होंने ऑपरेशन दृष्टि के तहत निगरानी के लिए अधिक से अधिक कैमरे लगाए जाने के लिए सभी लोगों से अपील की। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी, उपनिरीक्षक अनवार अहमद प्रधान गढ़िया छवि,प्रधान हरेली नेकपुर,प्रधान नया गांव सहवेगपुर,प्रधान लक्ष्मनपुर,प्रधान नौगवां मुबारिकपुर,प्रधान हेतमपुर एवं सभासद संदीप गुर्जर,धर्मेंद्र शर्मा,दीपक नंदवंशी, धर्मेंद्र राठौर,जितेंद्र वर्मा समेत दर्जनों प्रधान व सभासद तथा गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे। बैठक समापन के समय प्रभारी निरीक्षक ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।