शाहजहांपुर, रोड नहीं तो वोट नहीं,ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग न बनने के कारण किया प्रदर्शन

जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप

दिनेश मिश्रा

कलान-शाहजहांपुर
तहसील कलान क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजरी के मजरा गांव गढ़ी के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर संपर्क मार्ग बनवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है


ज्ञात हो कि ग्राम गढ़ी बन वौसारी संपर्क मार्ग की स्थिति निकलने लायक नहीं है। जिसके चलते मार्ग से निकलना दूभर है। यह संपर्क मार्ग जनपद बदायूं के उसावा में निकलता है। जबकि बदायूं जनपद की सीमा में पढ़ने वाले इस संपर्क मार्ग का निर्माण हो चुका है। शाहजहांपुर जनपद में पढ़ने वाले इस संपर्क मार्ग की दूरी लगभग 2700 मीटर है। लेकिन यहां अभी निर्माण नहीं हो सका। संपर्क मार्ग की लंबाई अधिक होने के कारण क्षेत्र पंचायत से संपर्क मार्ग का निर्माण कराना संभव नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इसके लिए कई बार सांसद,विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से कहा। लेकिन अभी तक संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया।


मजबूर होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कहा कि जब यह संपर्क मार्ग नहीं बनेगा। तो हम सभी ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीण सुमित सिंह नरेश शैलेंद्र सिंह जयवीर सिंह समेत समस्त ग्राम वासियों ने जन संपर्क मार्ग बनवाए जाने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में जलालाबाद के विधायक हरिप्रकाश वर्मा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल नॉट रिचेबल बता रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *