परीक्षा व्यवस्था खराब करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी:-पुलिस अधीक्षक
हरदोई ।आज रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०) परीक्षा- 2023 व यूपी बोर्ड की आगामी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग को बिजली की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पावर बैकअप के रूप में जेनरेटर की व्यवस्था केन्द्र पर रखी जाए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट कम से कम एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाएं। दायित्वों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर मुख्य द्वार के आस-पास क्लॉक रूम बनाया जाए। सम्पूर्ण परिसर को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित किया जाए। रिकार्डिंग मशीन में पर्याप्त स्पेस रखा जाए। रिकार्डिंग सुरक्षित रखने की भी व्यवस्था की जाए। परीक्षा केंद्रों पर अच्छी छवि वाले स्टाफ को ही लगाया जाए। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि परीक्षा में प्रत्येक केन्द्र पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
व्यवस्था खराब करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ केन्द्र व्यवस्थापको ने भी अपने विचार रखे। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने परीक्षा में लगे हुए समस्त अधिकारियों को पूरी परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।