बीकेटी लखनऊ जनपद की विकासखंड बख्शी का तालाब क्षेत्र के इटौंजा क्षेत्र की ग्राम पंचायते विकाश कार्यो से तार-तार हो रही है
अरम्बा ग्राम पंचायत का मजरा पंडित पुरवा गांव में कई माह से सफाई कर्मी के दीदार नहीं होते हैं इससे यह गांव कूड़ा करकट से पट गया है नालिया गंदे पानी से बाजबजा रही हैं इससे नागरिकों में आक्रोश है
इस गांव के नागरिक राम दुलारे रेवती राधेश्याम सुशील सूरज तथा अन्य नागरिकों ने बताया सफाई कर्मी गांव की सफाई ना करके प्रधान के दरवाजे तक सिमट कर रह गया सफाई कर्मी गांव की सफाई ना करके प्रधान के घर की सफाई करने में तवज्जो देता है
प्रधान व सचिव की नादिरशा ही व्यवस्था के चलते सफाई कर्मी ना आने से से गांव में गंदगी गंदगी ही नजर आती है गांव के गलियों में बिखरा हुआ कूड़ा करकट वहां के सफाई कर्मी के कार्यों को उजागर कर देता है इसके अलावा नालियां गंदे पानी से बजबजा रही हैं नालिया गंदे पानी का निकास ना करके उनका गंदा पानी मार्गो पर बहता रहता है इससे नागरिकों को मार्ग पर चलना दुश्वार है रात में इन मार्गों पर चलना मौत को दावत देना है
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी बीकेटी संजीव गुप्ता से जानकारी की गई तो रटार रटाया उत्तर दिया की इस प्रकरण की जांच की जाएगी तथा दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी पर कार्यवाही करने के बजाए सारी कार्यवाही रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है और मामला टायटायफिश हो जाता है और नागरिक की समस्या को जलते रहते हैं खं