सिधौली विधानसभा क्षेत्र के 3.61 लाख मतदाता चुनेंगे मोहनलालगंज का सांसद

मोहनलालगंज लोकसभा सीट: हैट्रिक की दौड़ में जाने भाजपा, सपा-बसपा के उम्मीदवार कितने दमदार?

सिधौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मनीष रावत वह ब्लॉक प्रमुख राम बक्स रावत सहित अन्य दिग्गजों ने भी किया मतदान

संवाददाता, नरेश गुप्ता

सिधौली सीतापुर, विधानसभा क्षेत्र में
मतदान केंद्रों में मतदान सुरु होते ही
सिधौली भाजपा विधायक मनीष रावत ने अपने परिवार के साथ मतदान किया तो वहीं ब्लाक प्रमुख राम बक्श रावत ने सिधौली ब्लाक के अटरिया बूथ में मतदान के पश्चात सेल्फी पॉइंट पर सेल्फ लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की, वहीं दूसरी ओर मोहनलालगंज लोकसभा चुनाव की सुरक्षा को लेकर आई जी तरुण गाभा ने अटरिया, मनवा सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए साथ ही अटरिया थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखते हुए मतदान संपन्न कराया

मोहनलालगंज संसदीय सीट पर सिधौली विधानसभा में 10:30 तक लगभग 15.97 फीसदी एव
पूर्वान्ह 11 बजे तक 32.82प्रतिशत
एव अपराह्न 01 बजे तक-46.18 एव अपरहन 05 बजे तक 64.68 प्रतिशत मतदान हुआ

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

यूपी में दोपहर 1:00 बजे तक 39.55% मतदान,
अमेठी में 38.21 प्रतिशत,
बांदा में 40.20%,
बाराबंकी में 44.77%,
फैजाबाद में 40.77%,
फतेहपुर में 39.85 प्रतिशत,
गोंडा में 36.67 प्रतिशत,
हमीरपुर में 40.71%,
जालौन में 39.50 प्रतिशत,
झांसी में 43.61%,
कैसरगंज में 38.50%,
कौशांबी में 36.25%,
लखनऊ में 33.50 प्रतिशत,
मोहनलालगंज में 41.43%,
रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ था

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह बबलू व जैपालपुर के प्रधान नंदराम को थाना अटरिया में बिठाया गया

लखनऊ जिले की मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग हुइ . यहां भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद को एक बार फिर मैदान में उतारा है. वह हैट्रिक की दौड़ में है. वहीं सपा और बसपा ने भी इस सीट से दमदार उम्मीदवार दिए हैं.

मोहनलालगंज लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिले में है. यह सीट 1962 से अस्तित्व में है. 2024 में यह अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. यह कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और भाजपा तीनों का प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है. बीते दो चुनावों यानी 2014 से यहां से भाजपा का कब्जा है. उससे पहले यहां 1998 से 2014 तक समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा. 2014 में यहां से भाजपा के कौशल किशोर विजयी हुई थे. 2019 में भी उन्होंने ही जीत हासिल की थी. इस बार भी भाजपा ने फिर से कौशल किशोर पर भरोसा जताया है. 2019 में कौशल किशोर ने बसपा के सीएल वर्मा को 90 हजार से अधिक वोटों से हराया था. उस चुनाव में बसपा और सपा के बीच गठबंधन का था और इस गठबंधन के तहत यह सीट बसपा को मिली थी. हालांकि, 2014 से पहले यह क्षेत्र सपा का गढ़ था. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान संपन्न हुआ है.

मोहनलालगंज लोकसभा

मोहनलाल गंज, उत्तर प्रदेश का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ये सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है। इसके अंदर पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ब्रम्हदेव मंदिर, संकट मोचन मंदिर, कालेबीर बाबा मंदिर, शिवालय मंदिर, दुर्गा मां मंदिर, हनुमान और शिव मंदिर यहां के प्रमुख धार्मिक स्थल हैं। दिल्ली से मोहनलाल गंज की दूरी 552.8 किलोमीटर है।

जाने मोहनलाल गंज लोकसभा चुनाव 2024: वोटिंग डेट, रिजल्ट, प्रमुख प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश की सियासत में मोहनलालगंज संसदीय सीट हाई प्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है. यहां के सांसद कौशल किशोर केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीटों में से एक सीट है. मोहनलालगंज लोकसभा सीट लखनऊ जिले के तहत आती है. यह सीट राजधानी लखनऊ और उन्नाव जिले के बीच पड़ती है. एक समय में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा हुआ करता था, लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी ने यहां मजबूत पकड़ बना ली और अभी उसी का कब्जा है.

मोहनलालगंज लोकसभा सीट के तहत बख्शी का तालाब, मलीहाबाद, सरोजिनी नगर, मोहनलालगंज और सिधौली 5 विधानसभा सीटें आती हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी पांचों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. इस रिजर्व संसदीय सीट पर 5 में से 3 विधानसभा सीटें भी अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं.

2019 के आम चुनाव में मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से कौशल किशोर को ही मैदान में उतारा था. सांसद कौशल किशोर के जवाब में बहुजन समाज पार्टी ने सीएल वर्मा को मैदान में उतारा. यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बसपा और सपा के बीच चुनावी गठबंधन हो गया और यहां से बसपा ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा.

चुनावी मुकाबला कांटेदार रहा था और कौशल किशोर को 629,748 वोट मिले जबकि सीएल वर्मा को 539,519 वोट मिले. कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे आर के चौधरी को 60,061 वोट ही मिले. कौशल किशोर को 90,229 मतों के अंतर से जीत मिली. इससे पहले 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बीच यह सीट भी बीजेपी के खाते में आ गई. बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे कौशल किशोर ने बसपा के आरके चौधरी को 1,45,416 मतों के अंतर से हराया था. मोहनलालगंज संसदीय सीट पर ज्यादातर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है.

लखनऊ जिले के तहत 2 संसदीय सीटें आती हैं और दोनों ही सीटों के सांसद केंद्र में मंत्री हैं. कौशल किशोर के अलावा लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी मंत्री हैं. राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री हैं. मोहनलालगंज सीट साल 1962 के लोकसभा चुनाव से पहले अस्तित्व में आई. तब यहां पर हुए चुनाव में कांग्रेस की गंगा देवी सांसद चुनी गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *