संवाददाता, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर। मंगलवार की दोपहर पानी को लेकर दो पक्षों जमकर लाठियां चटकी दोनों पक्षों में दो महिलाओं सहित पांच लोगों गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए।
बताते चलें सीतापुर की सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना क्षेत्र के नौवांखेड़ा गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी व डंडे चले जिसमें दो महिलाओं सहित पांच लोग लघु लोहान हो गए जानकारी के अनुसार अटरिया के नौवांखेड़ा निवासी इजराइल पुत्र हकीक अपने बाइक घर के बाहर धुलाई कर रहा था इतने में ही पानी बहाव को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलें जिसमें वशीक हकीक शगीर तो दूसरे पक्ष में मोबिन रफीकून गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है घायल लोगों को सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थानीय पुलिस ने द घायलों के मेडिकल के पश्चात संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही करने की बात कही है