
वाराणसी: सारनाथ क्षेत्र के दानियालपुर वार्ड में पहरा-संस्था द्वारा बुनकरों की समस्याओं के समाधान हेतु हथकरघा विभाग के उच्चाधिकारियों के मौजूदगी में “संवाद से समाधान” कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई का मंगलवार को आयोजन किया।
कार्यक्रम में बुनकरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष जनसुनवाई के दौरान रखा। बुनकरों के प्रमुख सवालों में शामिल थे –
• बुनकर प्रमाण पत्र बनवाने से मिलने वाले लाभ,
• अटल बिहारी बाजपेई पावरलूम बुनकर फ्लैट रेट योजना का लाभ,
• बुनकरों के लिये चलाई जा रही अन्य सरकारी योजनाएँ।
सभी सवालों के जवाब विस्तार से सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अरुण कुमार कुरील, अधीक्षक (वस्त्र) बनारसी प्रसाद एवं वस्त्र निरीक्षक अमजद अली ने दिए।

इस दौरान जलालीपुरा, सरैया व दानियालपुर वार्ड के कुल 15 बुनकरों को बुनकर प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
बुनकरों का मुख्य मुद्दा – पावरलूम कनेक्शन
जनसुनवाई के दौरान सबसे अधिक प्रश्न इस विषय पर उठाया गया कि जिन पावरलूम बुनकरों का निधन हो चुका है, उनके पावरलूम बिजली कनेक्शन को ट्रांसफर करने में बिजली विभाग बुनकरों को काफी परेशान करता है। इस पर विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से ध्यान देते हुए आश्वासन दिया कि वे बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर संचालन कर रहे पहरा-संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा –

“यदि सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर समय-समय पर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुनें और समाधान करें तो जनता और अधिकारियों के बीच की दूरी कम होगी, और तभी लोगों को योजनाओं के लाभ मिले और असल में उन्हें न्याय मिल पाएगा।”
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पहरा-संस्था से अफजाल, जाफर, दीपक, किरन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता तथा समुदाय से हबीबुर्रहमान, अशफाक, मुस्ताक आदि ने सहयोग प्रदान किया। अंत में सभी उपस्थित विभागीय अधिकारियों यों को संस्था की ओर से संविधान की उद्देशिका देकर “पहरा-संस्था” द्वारा सम्मानित किया गया।
